बॉबी देओल की पत्नी तान्या आहूजा हमेशा से लाइमलाइट से दूर रहती हैं

बॉबी देओल पहली नजर में ही तान्या आहूजा को अपना दिल दे बैठे थे

दोनों ने कुछ वक्त तक डेटिंग करने के बाद शादी कर ली थी

बॉबी देओल की नेट वर्थ 66 करोड़ रुपये है

तान्या करोड़पति फैमिली से ताल्लुक रखती हैं

तान्या देओल करोड़पति बैंकर देवेंद्र आहूजा की बेटी हैं जो सेंचुरियन बैंक के प्रमोटर थे

देवेंद्र आहूजा ने अपनी पूरी 300 करोड़ रुपये की संपत्ति अपनी बेटी तान्या को दे दी थी

तान्या एक बिजनेसुमवन भी हैं

उनकी द गुड अर्थ नाम से फर्नीचर और होम डेकोरेशन कंपनी है

तान्या ने फैशन डिजाइनिंग और इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स किया है