आश्रम 3 के बाबा निराला को रियल लाइफ में है ये गंभीर बीमारी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

आश्रम में बाबा निराला के किरदार से बॉबी देओल ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं

Image Source: insta-iambobbydeol

बॉबी देओल की एक्टिंग और इस वेबसीरीज को खूब प्यार मिला है

Image Source: IMDb

बता दें इस वेब सीरीज के 3 सीजन आ चुके हैं

Image Source: insta-iambobbydeol

हाल ही में तीसरे सीजन का पार्ट 2 रिलीज हुआ है जो खूब पसंद किया जा रहा है

Image Source: insta-iambobbydeol

एक इंटरव्यू में बात करते हुए बॉबी देओल ने हैरान करने वाला खुलासा किया है

Image Source: insta-iambobbydeol

उन्होंने बताया इस सीरीज का पहला सीजन बेहद रिस्की था उस दौरान उन्हें वर्टिगो अटैक आ गया था

Image Source: insta-iambobbydeol

सीरीज में नेगेटिव रोल निभा रहे बॉबी ने बताया प्रोमशन के दिन चक्कर खाकर गिर गए थे

Image Source: IMDb

बॉबी ने बताया ऑडियंस के बीच बैठकर सीरीज देखते हुए मैसेजेस आना शुरू हो गए थे

Image Source: IMDb

आगे कहा मुझे डर था कि मम्मी-पापा मेरा ऐसा रोल देखकर क्या कहेंगे

Image Source: insta-iambobbydeol