जब शाहरुख से मिलते ही वामिका गब्बी ने कह दी ऐसी बात, चौंक गए थे किंग खान!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: wamiqagabbi

बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान का स्टारडम केवल फैंस तक ही सीमित नहीं है

Image Source: wamiqagabbi

बल्कि बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज भी शाहरुख खान के फैन हैं

Image Source: IMDb

अब हाल ही में वामिका गब्बी ने अपकमिंग फिल्म भूल चूक माफ प्रमोशन के दौरान कुछ बताया है

Image Source: wamiqagabbi

वामिका ने शाहरुख खान के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की

Image Source: wamiqagabbi

उन्होंने ने बताया कि जब वो पहली बार शाहरुख से मिली थी तो अपनी नस काटने की बात कही थी

Image Source: wamiqagabbi

दरअसल एक्ट्रेस ने बताया, शाहरुख खान सर बेबी जॉन के शूट पर 15 मिनट के लिए आए थे

Image Source: IMDb

मैं और मेरा भाई हार्दिक भी वहीं थे, सेट पर शाहरुख को देखकर सभी लोग खुश थे और उनकी बातें सुन रहे थे

Image Source: wamiqagabbi

वामिका ने आगे कहा, मैं और मेरा भाई पीछे खड़े थे और सोच रहे थे कि जब सर हमारे पास आएंगे तब हम उनसे क्या कहेंगे

Image Source: wamiqagabbi

मैंने हार्दिक से पूछा कि जब सर जा रहे होंगे तो मैं उसने क्या कहूंगी, भाई ने मजाक में कहा कि अपनी नस काट ले

Image Source: wamiqagabbi

वहीं जब शाहरुख ने एक्ट्रेस को बाय कहा तो इसके जवाब में वामिका ने कहा, आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा

Image Source: Iamsrk

फिर उन्होंने ने कहा, मेरा भाई तो मुझसे कह रहा था कि अपनी नस काट लेना लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगी

Image Source: wamiqagabbi

उनकी ये बात सुन कर शाहरुख खान और सेट पर सब चुप हो गए थे

Image Source: wamiqagabbi