नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट व्हाट द हेल नव्या का सीजन 2 धमाल मचाने के लिए तैयार है

इस सीजन की शुरुआत बच्चन फैमिली के किचन सीक्रेट के साथ हो रही है

नव्या नवेली नंदा ने शेयर किया कि उनके हाथों का बना पास्ता खाने के बाद

उनके भाई अग्स्त्य नंदा और नानी जया बच्चन की आंखों से आंसू आ गए थे

नव्या ने बताया कि वह इसे इतने उत्साह से बना रही थीं

उन्होंने इसमें खूब सारे मसाले डाल दिए थे जिसकी वजह से यह बहुत तीखा हो गया था

उन्होंने बताया कि घर में सबकी पसंदीदा डिश आलू छिलका है

इस बात का खुलासा भी किया कि कुछ डिश के नाम परिवार के सदस्यों के नाम पर रखे गए हैं

बंगाली स्टाइल में बनाई गई नानी मां की खिचड़ी और मामा टोस्ट

एक डिश नव्या का आलू है