पैदा होते बच्चे ने तोड़ा दम,पत्नी के सवाल से सिंगर की हुई ऐसी हालत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @bpraak

पॉपुलर सिंगर बी प्राक पर्सनल कारणों के चलते चर्चा में हैं

Image Source: @bpraak

सिंगर ने इंटरव्यू में अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल टाइम के बारे में बात की

Image Source: @bpraak

शुभंकर मिश्रा के इंटरव्यू में बी प्राक ने बताया कि पैदा होते ही उनके बेटे की डेथ हो गई थी

Image Source: @bpraak

और ये बात उन्होंने अपनी वाइफ से छुपाई थी

Image Source: @bpraak

ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि उन्हें लगा कि उनकी पत्नी ये दुख झेल नहीं पाएंगी

Image Source: @bpraak

इस टाइम को उन्होंने अपनी लाइफ का सबसे मुश्किल और नेगेटिव टाइम बताया है

Image Source: @bpraak

उन्होंने कहा कि बेटे की मौत के बाद तो उन्होंने अपना सब कुछ ही खो दिया

Image Source: @bpraak

पत्नी को बिना बताए ही वो बच्चे की बॉडी दफ़न कर आए थे

Image Source: @bpraak

जब उनकी पत्नी को ये बात पता चली तो वे काफी नाराज हुई, और आज तक हैं

Image Source: @bpraak

उन्होंने कहा कि आजतक अपने बच्चे की अर्थी को कंधा देने से ज्यादा मुश्किल उन्हें कुछ नहीं लगा

Image Source: @bpraak