32 करोड़ में बनी इस फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड कमाए 440 करोड़, एक्टर था आउटसाइडर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @ayushmannk

आयुष्मान खुराना इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में आते हैं

Image Source: @ayushmannk

अपनी एक्टिंग के दम पर आयुष्मान ने करोड़ों लोगों को अपना फैन बनाया है

Image Source: @ayushmannk

उनकी ही एक मूवी है अंधाधुन जिसने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों छाप दिए थे

Image Source: @ayushmannk

ये मूवी पहले हर्षवर्धन कपूर को ऑफर हुई थी

Image Source: @harshvarrdhankapoor

लेकिन डेट्स न होने के कारण ये मूवी उनके हाथ से निकल गई

Image Source: imdb

अंधाधुन 32 करोड़ के बजट में बनी थी

Image Source: imdb

जिसने बॉक्स ऑफिस में 456.89 करोड़ की कमाई की

Image Source: imdb

मूवी ने चाइना में 335 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया

Image Source: @ayushmannk

मूवी आकाश सरफ के इर्द-गिर्द घूमती है जो की एक पियानो प्लेयर होता है

Image Source: @ayushmannk

मूवी में आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे लीड रोल में हैं

Image Source: @radhikaofficial