आयुष्मान खुराना आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं

और उनके भाई अपारशक्ति खुराना ने भी काफी फेम हासिल कर ली है

दोनों भाई आपस में गहरा बॉन्ड भी शेयर करते हैं

हाल ही में इंटरव्यू में अपारशक्ति ने बताया कि दोनों ने आजतक सिगरेट-शराब को हाथ नहीं लगाया

इसका कारण उन्होंने अपने पापा को बताया

उन्होंने कहा कि उनके पिता काफी स्ट्रिक्ट थे और उन्हें उनसे डर लगता था

उनके पिता कहते थे कि अगर वे रात को पार्टी कर रहे हैं तो घर ना लौटें

उन्होंने ये भी बताया कि उनके पिता एक ज्योतिष थे

तो उन्हें कुछ बिना बताए ही पता चल जाता था

इस कारण दोनों में से किसी ने भी कभी शराब-सिगरेट छूने की भी कोशिश नहीं की