एक या दो नहीं 160 बच्चों की मां है ये हसीना

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @ayesha.jhulka

90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं आयशा जुल्का

Image Source: @ayesha.jhulka

आयशा का नाम तो वैसे कई बड़े स्टार्स संग जुड़ा, जिसमें अक्षय कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और अरमान कोहली का नाम शामिल है

Image Source: @ayesha.jhulka

लेकिन बॉलीवुड में उन्हें सच्चा प्यार नहीं मिला और उन्होंने बिजनेसमैन समीर वशी संग शादी कर ली

Image Source: @ayesha.jhulka

लेकिन 22 साल की इस शादी में आयशा ने बच्चे पैदा नहीं किए

Image Source: @ayesha.jhulka

अब आप सोच रहे होंगे कि फिर आयशा के 160 बच्चे कैसे हैं

Image Source: @ayesha.jhulka

आयशा ने गुजरात के दो गांव को गोद लिया है

Image Source: @ayesha.jhulka

जहां के बच्चों खाने-पीने और पढ़ाई का खर्च आयशा उठाती हैं

Image Source: @ayesha.jhulka

इस काम में आयशा के पति समीर भी उन्हें सपोर्ट करते हैं

Image Source: @ayesha.jhulka

ऐसे में आयशा दो गांव के 160 बच्चों की परवरिश कर रही हैं

Image Source: @ayesha.jhulka