मनोज के लंग्स में पानी भर जाता था, अफसोस मैं उनसे मिल नहीं पाई, एक्ट्रेस का छलका दर्द

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta- arunairanikohli

लेजेंडरी एक्टर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मनोज कुमार आज हमारे बीच नहीं रहे

Image Source: IMDb

कई बड़े- बड़े दिग्गज सितारे मनोज कुमार को श्रद्धांजलि दे रहे हैं

Image Source: IMDb

इसी बीच TOI से बात करते हुए मनोज कुमार की एक साथी कलाकार उन्हें याद करते हुए भावुक हो गईं

Image Source: insta- arunairanikohli

मनोज कुमार के निधन से उदास अरुणा ईरानी ने एक्टर को लेकर अपनी भावनाएं बताईं

Image Source: IMDb

उन्होंने कहा कि मनोज कुमार मेरे गुरु और एक सच्चे सज्जन थे

Image Source: insta- arunairanikohli

अरुणा ईरानी ने बताया कि मनोज कुमार काफी समय से बीमार थे

Image Source: insta- arunairanikohli

अरुणा ने कहा कि उनके फेफड़ों में पानी भर जाता था और वे इलाज के लिए अक्सर अस्पताल जाया करते थे

Image Source: insta- arunairanikohli

अरुणा ने ये भी बताया कि पैर में फ्रैक्चर की वजह से एक्ट्रेस को अस्पताल जाना पड़ा और मनोज भी उसी अस्पताल में भर्ती थे

Image Source: insta- arunairanikohli

उन्होंने कहा कि मुझे अफसोस है कि पैर में चोट लगने के कारण मैं उनसे मिल नहीं पाई

Image Source: insta- arunairanikohli

बता दें कि मनोज कुमार देशभक्ति से जुड़ी फिल्में बनाने के लिए फेमस थे इसलिए उन्हें भारत कुमार भी कहा जाता था

Image Source: IMDb