अनुपमा तोषू की सारी काली करतूत वनराज और बा के सामने खोलकर रख देती है

इस दौरान किंजल भी तोषू के बारे में बताती है कैसे ये सिर्फ शराब के नशे में धुत रहता है

इसके बाद तोषू बताता है कि कैसे वह जिंदगी में खोटा सिक्का बनकर रह गया है

तोषू अनुपमा को बताता है कि वह उनसे नफरत नहीं करता है

वह उनसे नजरें नहीं मिला पा रहा था इसी वजह से वह उनसे नहीं मिलना चाहता था

तोषू बोलता है मम्मी मैं आपकी कसम खाता हूं आज के बाद कोई गलत काम नहीं करूंगा

मैं भी सिंपल सी लाइफ जीना चाहता हूं

इस पर अनुपमा अपने बेटे पर प्यार लुटाती है और फिर बोलती है अनुज और पुलिस से पहले मैं तुझे सजा दूंगी

इसके बाद अनुपमा वहां से निकल जाती है और फिर तोषू भी ऑफिस जाता है

शो में आगे देखने को मिलेगा कि अनुज तोषू को इवेंट की जिम्मेदारी देगा लेकिन तोषू वहां पर भी चोरी कर देगा