अनिल अंबानी और अनिल कपूर आपस में रिश्तेदार है

और उनका ये रिश्ता अनिल अंबानी की पत्नी टीना से जरिए है

टीना मुनीम की एक बहन है भावना मोतीवाला

भावना मोतीवाला की शादी बिजनेसमैन तुषार मोतीवाला से हुई है

तुषार और भावना की एक बेटी भी है जिसका नाम अंतरा मोतीवाला है

और अंतरा मोतीवाला की शादी अनिल कपूर से भांजे से हुई है

अंतरा की शादी अनिल कपूर की सगी बहन रीना मारवाह के बेटे मोहित से हुई है

अंतरा और मोहित की जोड़ी लोगों को अक्सर काफी पसंद भी आती है

तो ऐसे में टीना अंबानी रिश्ते में मोहित मारवाह की मौसी सास हैं

और इसी तरह कपूर परिवार और अंबानी परिवार आपस में जुड़ा हुआ है