अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के रिश्ते की खबरें चर्चा में हैं

मार्च में आदित्य और अनन्या के अलग होने की खबरें आई थीं

ओरी ने इंस्टाग्राम में अनन्या का एक वीडियो शेयर किया है

ओर्री अनन्या से पूछता है, आपने इस वीकेंड में क्या खोया?

अनन्या बहुत ही मायूसी से कहती है, 'माय सोल' यानि मेरी आत्मा

अनन्या के चेहरे से उनका दर्द साफ नजर आ रहा था

फैंस के मुताबिक अनन्या बस बाहर से खुश दिख रही हैं

उनका कहना है कि अनन्या अभी तक अपने ब्रेकअप का दर्द से बाहर नही आ पाई हैं

फैंस का यह भी कहना है कि आदित्य से ब्रेकअप का अनन्या पर काफी असर हुआ है

अनन्या की इस वीडियो के बाद से उनके फैंस काफी चिंता में आ गए हैं