अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन्स में रिहाना ने जबरदस्त परफॉरमेंस दी

धमाकेदार परफॉरमेंस के बाद रिहाना ने अब जामनगर को अलविदा कहा

जाते हुए रिहाना इस हाई स्लिट पिंक गाउन में नजर आईं

इस गाउन को उन्होंने एक ब्लू स्टोल के साथ पेयर किया

मिनिमल मेकअप और ज्वेलरी के साथ रिहाना काफी स्टनिंग लगीं

इस लुक में रिहाना ने पैप्स के सामने जमकर पोज भी किया

और फैंस संग भी बिंदास अंदाज में नजर आईं

पुलिस ऑफिसर्स संग भी रिहाना ने पोज दिए

पैप्स संग इंटरेक्शन में उन्होंने बताया कि उन्हें यहां काफी अच्छा लगा

और वे जल्द ही यहां वापिस भी आना चाहेंगी