अनंत-राधिका के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन जामनगर में चल रहे हैं

वहां की एक-एक अपडेट पाने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं

इसी बीच अंबानी परिवार की फोटोज भी सामने आ रही हैं

फोटोज में मुकेश अंबानी बहू संग पोज करते नजर आ रहे हैं

राधिका फंक्शन में पेस्टल कलर के स्टनिंग ऑउटफिट में नजर आ रही हैं

और वहीं मुकेश अंबानी येलो कलर के कुरता सेट में नजर आए

नीता अंबानी पति से मैचिंग साड़ी और पर्ल नेकलेस में नजर आईं

अनंत पीच कलर के इस कुर्ते में काफी अच्छे लग रहे थे

साथ में मुकेश-नीता ने रोमांटिक पोज भी दिया

चारों की ये फोटो फैंस को काफी पसंद आई