वेडिंग रिसेप्शन में गोल्डन कलर की ड्रेस पहन परी लगीं राधिका अंबानी

बीती रात अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की वेडिंग रिसेप्शन थी

अब राधिका की पहली झलक सामने आ गई है

जिसे देखने के बाद सभी की नजरें अंबानी फैमिली की छोटी बहू पर टिकी ही रह गई

सुनहरे रंग की इंडो वेस्टर्न ड्रेस में राधिका किसी राजुकामारी से कम नहीं लग रही हैं

गोल्डन कलर के सिल्क स्कर्ट के साथ उन्होंने हैवी स्लीव्लेस टॉप पेयर किया

अपने कॉस्ट्यूम को अनंत अंबानी की दुल्हनिया ने मैचिंग ट्रेल और हैवी दुपट्टी के साथ पूरा किया

राधिका ने अपनी इस ड्रेस के साथ हैवी डायमंड नेकलेस और ईयररिंग्स पहने

मिनिमल मेकअप के साथ राधिका ने अपने बालों को स्ट्रेट ओपन रखा जिसमें वे बेहद खूबसूरत लगीं