अनंत राधिका 12 जुलाई को शादी करेंगे

और अब उनकी शादी का मेनू भी सामने आ चुका है

दैनिक भास्कर के मुताबिक मेनू में 2500 से ज्यादा डिशेस हैं

जिनको 10 इंटरनेशनल शेफ बनाने का जिम्मा उठाएंगे

इंडोनेशिया की कोकोनट कैटरिंग कंपनी भी शादी में डिशेस सर्व करेगी

कोकोनट कैटरिंग कंपनी शादी में 100 से ज्यादा नारियल की डिशेस पेश करेगी

मेनू में देश की अलग अलग जगह की डिशेस भी होंगी

काशी की चाट से लेकर इंदौर की गराडू चाट, केसर क्रीम वड़ा और मुंगलेट मेनू में होगा

वहीं मद्रास कैफे की फिल्टर कॉफी भी शादी में सर्व की जाएगी

अलग-अलग तरह कि यूरोपियन और इटैलियन डिशेस भी परोसी जाएंगी