नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का प्री-वेडिंग फंक्शन धूमधाम से मनाया जा रहा है

अनंत अपनी बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लेंगे

दोनों की शादी के फंक्शन शुरु हो चुके हैं

वहीं अब कपल के लिए ग्रैंड कॉकटेल पार्टी होस्ट की गई

जिसमें अंबानी परिवार ने खास लुक लिया था

इस दौरान मुकेश-नीता की बड़ी बहू श्लोका ने कॉकटेल पार्टी में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा

पार्टी में श्लोका बेहद ही स्टनिंग लुक में दिखीं

उन्होंने रेड कलर का रोजेस डिजाइन की हुई क्रॉप टॉप पहनी थी

जिसमें रोजेस पर लगे स्टोन्स ने श्लोका के टॉप को अल्ट्रा ग्लैम बना दिया

स्टाइलिश टॉप के साथ उन्होंने मैचिंग थाई स्लिट स्कर्ट पेयर किया

वहीं क्लासी ज्वैलरी सेट और वॉच पहने वे बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं

ऑल ओवर लुक में श्लोका ने बालों को ओपन कर अपने लुक को कंप्लीट किया