एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग के बारे में बात की

जब सारा से पूछा गया कि अनंत की प्री-वेडिंग में शामिल होना कैसा था

तो उन्होंने मजाक में कहा हमें सोना परोसा गया था

जैसे कि हम अपनी रोटी के साथ सोना खा रहे थे

उन्होंने आगे भी मजाकिया अंदाज में कहा हर जगह हीरे ही थे

लेकिन बाद में सारा ने स्पष्ट किया कि प्यारभार मेहमाननवाजी वाला कार्यक्रम था

सारा ने बताया मैं अनंत के साथ स्कूल में पढ़ी हूं और राधिका को बचपन से जानती हूं

ये दोनों बहुत प्यारे लोग हैं

सारा अनंत के दोनों प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल हुई थी

और जमकर मस्ती की थी