कुछ वक्त पहले एमी ने एड वेस्टविक संग सगाई की तस्वीरों को शेयर कर हर किसी को चौंका दिया था

लेकिन बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि ये एमी की दूसरी सगाई है

इससे पहले एक्ट्रेस जॉर्ज पानायियोटौं को डेट कर चुकी हैं, दोनों कई साल लिव इन में भी रहे

साल 2019 में जॉर्ज ने एमी को प्रपोज किया था, लिव इन में रहते हुए एक्ट्रेस जॉर्ज संग बिना शादी के ही एक बच्चे को भी जन्म दिया था

उनके बच्चा का जन्म सितंबर 2019 में ही हुआ था, हालांकि, बच्चे के जन्म के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया

इसके बाद एमी ने साल 2022 में एड वेस्टविक को डेट करना शुरू किया

वहीं, अब दोनों ने डेटिंग के 2 साल बाद ही सगाई कर ली है और शादी की प्लानिंग भी कर रहे हैं

बता दें कि, एमी का बेटा इस वक्त 4 साल का है और वो एमी के साथ ही रहता है

एक्ट्रेस अक्सर अपने बेटे संग बिताए पलों को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं

वर्क फ्रंट की बात करें तो, एमी को आखिरी बार क्रैक में देखा गया था