क्या 13 साल छोटे सैफ अली खान के लिए मुस्लिम बन गई थीं अमृता सिंह?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-amrita40_

इस एक्ट्रेस ने अपने प्यार को पाने के लिए कर दी थी घरवालों से बगावत

Image Source: insta-amrita40_

हम बात कर रहे हैं सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह की जो एक्टर के प्यार में पागल हो गई थीं

Image Source: insta-amrita40_

दरअसल अमृता सिंह ने सैफ संग अपनी शादी के लिए के घरवालों से कहा था

Image Source: insta-amrita40_

लेकिन सैफ की उम्र उनसे 13 साल कम थी जिसकी वजह से अमृता के घरवाले राजी नहीं थे

Image Source: insta-amrita40_/sabapataudi

जब एक्ट्रेस के परिवार ने सैफ को एक्सेप्ट नहीं किया तो परिवार के खिलाफ जाकर शादी कर ली

Image Source: insta-amrita40_

शादी होने के 12 साल बाद रिश्ते में खटास आने की वजह से दोनों का तलाक हो गया

Image Source: insta-amrita40_

बता दें कि अमृता ने सैफ से शादी के लिए इस्लाम नहीं कुबूल किया था

Image Source: insta-amrita40_

इस बारे में सैफ ने खुद बताया था कि उन्हें कभी धर्म बदलने के लिए नहीं कहा गया

Image Source: insta-amrita40_

अमृता सिंह के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं

Image Source: insta-amrita40_