रामायण में कैकेयी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस कभी थीं अमिताभ की हीरोइन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: youtube grab

रामायण में कैकेयी का रोल निभाने वाली यानी पद्मा खन्ना बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हैं

Image Source: @cinemaazi

एक जमाना था जब एक्ट्रेस का बॉलीवुड में सिक्का चलता था

Image Source: youtube grab

पद्मा ने फिल्म सौदागर में अमिताभ बच्चन की पत्नी बनकर धमाल मचा दिया था

Image Source: imdb

एक्ट्रेस का गाना सजना है मुझे सजना के लिए आज भी लोगों की जुबान पर रहता है

Image Source: youtube grab

उस जमाने में पद्मा खन्ना को लोग अमिताभ की पत्नी के तौर पर जानने लगे थे

Image Source: youtube grab

पदमा खन्ना ने हिंदी सिनेमा में ही नहीं बल्कि भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है

Image Source: youtube grab

साल 1987 में पद्मा खन्ना ने रामायण में कैकेयी का रोल बखूबी निभाया

Image Source: youtube grab

रामायण में कैकेयी बनकर पद्मा खन्ना ने अपनी सफलता में चार चांद लगा दिए

Image Source: youtube grab

ये बात आपके लिए काफी शॉकिंग होगी कि पद्मा खन्ना एक प्रोफेशनल डांसर भी हैं

Image Source: youtube grab

गंगा मैया तोहे पियरी चढ़ईवो नाम की भोजपुरी फिल्म से एक्ट्रेस ने एक्टिंग की शुरुआत की थी

Image Source: youtube grab

आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने जॉनी मेरा फिल्म में कैबरे डांसर बनकर महफिल को लूट लिया था

Image Source: youtube grab