ठंडे बस्ते में चली गईं अमिताभ और माधुरी की ये फिल्में

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ और माधुरी लीड रोल में कभी साथ नहीं दिखे हैं

Image Source: youtube-90s gaane

लेकिन दोनों की साथ में चार फिल्मों को तैयार किया जा रहा था

Image Source: youtube-90s gaane

एक ऐसी फिल्म थी जिसको पूरा भी कर लिया गया था

Image Source: IMDb

अमिताभ और माधुरी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के गाने मखना में साथ दिखे थे

Image Source: IMDb

बता दें अमिताभ-माधुरी को लेकर फिल्म बंदुआ शूट की गई थी

Image Source: insta-madhuridixitnene

बाद में रितुपर्णो घोष ने भी दोनों को साथ में लेकर फिल्म करना चाहा वे भी पूरी नहीं हो पायी

Image Source: insta-madhuridixitnene/amitabhbachchan

अमिताभ को सत्यजीत राय और माधुरी को माधवी मुखर्जी का रोल ऑफर हुआ था

Image Source: IMDb

इसके अलावा डायरेक्टर सोमनाथ सेन ने भी दोनों को एक कॉमेडी फिल्म में साथ लाने की कोशिश की थी

Image Source: insta-amitabhbachchan

माधुरी ने बताया था कि फिल्म शनाख्त की एक घंटे की शूटिंग हो गई थी लेकिन कभी रिलीज नहीं हो पाई

Image Source: IMDb