अमिताभ की बागबान को हिट कराने में था सलमान खान का बड़ा हाथ

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

रेणु चोपड़ा ने पिंकविला से बातचीत में बागबान फिल्म के बारे में बात की

Image Source: @renurchopra

उन्होंने बताया कि फिल्म पूरी बनकर तैयार हो चुकी थी लेकिन उसमें सलमान खान नहीं थे

Image Source: imdb

उन्होंने ये भी बताया कि जब डिस्ट्रीब्यूटर को ये फिल्म सुनाई तो उन्होंने खरीदने से साफ मना कर दिया

Image Source: imdb

फिर मेकर्स ने फिल्म में सलमान को कास्ट किया और ये फिल्म सफल हो गई

Image Source: imdb

उन्होंने बताया कि बागबान के समय हम लोग सलमान खान के पास गए थे

Image Source: imdb

ये फिल्म बन गई लेकिन कोई डिस्ट्रीब्यूटर लेने के लिए तैयार नहीं था

Image Source: imdb

इसे ओल्ड फैशन फिल्म बताया गया और उस वक्त अमिताभ का अच्छा समय नहीं चर रहा था

Image Source: imdb

जब सलमान के पास गए तो उन्होंने रोल सुना उन्हें बेहद पसंद आया था और वह इसके लिए तुरंत तैयार हो गए

Image Source: imdb

इसके बाद 10 करोड़ में बनी फिल्म ने उस वक्त 42 करोड़ रुपये कमाए थे

Image Source: imdb