स्त्री 2 के डायरेक्टर पर क्यों भड़के श्रद्धा के फैन्स

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 ने पिछले साल ताबड़तोड़ कमाई की

Image Source: insta- shraddhakapoor

स्त्री 2 ने हिंदी भाषा में 597.99 करोड़ रुपए कमाए थे

Image Source: insta- shraddhakapoor

इस फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया था

Image Source: IMDb

हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में स्त्री 2 पर बात की

Image Source: insta- amarkaushik

उन्होंने बताया कि फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने ही उनसे श्रद्धा को कास्ट करने को कहा

Image Source: IMDb

कोमल नहाटा के यूट्यूब चैनल में अमर ने कहा दिनेश और श्रद्धा एक बार फ्लाइट में मिले

Image Source: insta- amarkaushik

दिनेश ने मुझसे कहा अमर जब श्रद्धा हंसती है तो एकदम चुड़ैल की तरह हंसती है

Image Source: insta- amarkaushik

बाद में अमर ने कहा सॉरी श्रद्धा, चुड़ैल बोला या कुछ और मुझे याद नहीं

Image Source: insta- amarkaushik

अमर ने ये भी बताया कि जब मैं श्रद्धा से पहली बार मिला तो मैंने उन्हें बोला हंसो

Image Source: insta- amarkaushik

अमर की ये बातें सुनकर वहां मौजूद होस्ट हंसने लगते हैं

Image Source: insta- amarkaushik

लेकिन उनकी बातों से श्रद्धा फैन्स खुश नहीं हैं

Image Source: IMDb

फैन्स अमर को सोशल मीडिया पर श्रद्धा की हंसी का मजाक उड़ाने के लिए खूब बातें सुना रहे हैं

Image Source: insta- amarkaushik

एक यूजर ने लिखा श्रद्धा के कारण करोड़ों कमाएं अब कूल दिखने के लिए उसका मजाक उड़ा रहे हो

Image Source: IMDb

बता दें कि स्त्री 2 में श्रद्धा के अलावा राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी थे

Image Source: IMDb