हाल ही में रणबीर कपूर को उनकी बेटी राहा और पत्नी आलिया भट्ट के साथ स्पॉट किया गया

ये तस्वीरें वरुण धवन के घर के बाहर की हैं

जहां तीनों ऑल वाइट लुक में ट्विनिंग करते दिखाई दिए हैं

फैंस राहा की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं

अब हमेशा की तरह इस बार भी राहा अपने पापा की गोद में दिखाई दी हैं

आलिया ने ओवर साइज शर्ट के साथ हॉट पैंट पहनी थी

जिसमें वे काफी स्टाइलिश लग रही थीं

रणबीर की लाडली ने वाइट कलर की फ्रॉक पहनी थी

फ्रॉक के साथ राहा की हेयर स्टाइल बेहद क्यूट लग रही थी

मम्मी-पापा के साथ ट्विनिंग कर राहा बेहद प्यारी लग रही थी