खुद को फिट रखने के लिए आलिया भट्ट करती है ऐसे दिन की शुरुआत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

आलिया भट्ट काफी फिटनेस फ्रिक हैं

Image Source: @aliabhatt.holicx

आलिया अक्सर हेल्दी डाइट को सपोर्ट करती हुई नजर आती हैं

Image Source: @aliabhatt.holicx

बेटी राहा के जन्म के बाद भी आलिया काफी फिट हैं

Image Source: @aliabhatt.holicx

आलिया कहती हैं कि वो खुद को फिट रखने के लिए डाइट में दाल-चावल और सलाद रखती हैं

Image Source: @aliabhatt.holicx

आलिया कहती हैं कि उन्हें सब्जियों के साथ दही चावल खाना बेहद पसंद है

Image Source: @aliabhatt.holicx

कद्दू और भिंडी भी उनका फेवरेट है, उन्हें दाल चावल, खिचड़ी, लस्सी, दही, सलाद और छाछ काफी पसंद है

Image Source: @aliabhatt.holicx

आलिया ने बताया कि पहले वो सुबह उठते ही कॉफी पीना पसंद करती थीं लेकिन अब सब छोड़ दिया है

Image Source: @aliabhatt.holicx

आलिया अब नींबू और गर्म पानी पीती हैं, इससे वजन कम करने में उन्हें हेल्प मिलती है

Image Source: @aliabhatt.holicx

नींबू और गर्म पानी पीने से बॉडी को विटामिन सी मिल जाती तै और पाचन ठीक रहता है

Image Source: @aliabhatt.holicx