स्माइली सूरी लंबे टाइम पर हाउस ऑफ लाइज से कमबैक कर रही हैं

स्माइली आलिया भट्ट, पूजा भट्ट, इमरान हाश्मी और मोहित सूरी की बहन हैं

उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं चल पाया

स्माइली ने सिद्धार्थ कन्नन संग इंटरव्यू में कहा कि वे डिप्रेशन में थीं

उन्होंने कहा कि उनकी कजिन पूजा ने उन्हें हॉलिडे फिल्म से निकाल दिया था

जिसके बाद वे काफी परेशान थीं तो महेश भट्ट ने उनको कलयुग ऑफर की

लेकिन पूजा भट्ट के कहने पर महेश भट्ट उन्हें और फिल्में नहीं दे पाए

उन्होंने कहा कि इस कारण उनपर पैसों की तंगी आ गई थी

और उनके अकाउंट में भी सिर्फ 2 रुपए बचे थे जिसके कारण वे परेशान रहने लगी थीं

उन्होंने कहा कि पूजा उनके बारे में काफी गलत भी लिखती थीं