आलिया भट्ट के ये 10 साड़ी लुक्स बने थे एक्ट्रेस के स्टाइल स्टेटमेंट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @aliaabhatt

रॉकी और रानी में आलिया भट्ट के क्लासी और एलिगेंट साड़ी लुक्स ने फैंस को बहुत इंप्रेस किया था

Image Source: @aliaabhatt

लेजेंडरी एक्ट्रेस रेखा के इस आइकॉनिक साड़ी लुक को रीक्रिएट कर अभिनेत्री ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं

Image Source: @aliaabhatt

काजोल और रानी मुखर्जी के दुर्गा पूजा पंडाल में एक्ट्रेस ने फ्रंट पल्लू साड़ी ड्रेपिंग से लाइमलाइट अपने नाम की थी

Image Source: @aliaabhatt

इस शिमरी पिंक साड़ी के साथ हसीना ने स्टाइलिश नेकपीस कैरी किया है जिसमें उनका लुक बिल्कुल टाइमलेस नजर आ रहा है

Image Source: @aliaabhatt

आलिया ने यहां अपनी साड़ी और ब्लाउज से ट्रेडीशनल और मॉडर्न का परफेक्ट बैलेंस क्रिएट किया है

Image Source: @aliaabhatt

2024 में मेट गाला इवेंट में आलिया भट्ट ने सब्यसाची की इस डिजाइनर साड़ी में वाहवाही बटोरी थी

Image Source: @aliaabhatt

ब्लैक एंड वाइट साड़ी के साथ हेवी इयरिंग्स में एक्ट्रेस ने रेट्रो लुक रीक्रिएट किया है

Image Source: @aliaabhatt

सब्यसाची के सिल्वर जुबिली में अभिनेत्री ने इस साड़ी को कैरी किया था जिसमें वो बिल्कुल हुस्न की मलिका लग रही हैं

Image Source: @aliaabhatt

प्राइम वीडियो सीरीज पोचर की स्क्रीनिंग के दौरान आलिया ने ये गोल्डन और ब्लैक साड़ी कैरी की थी

Image Source: @aliaabhatt