एक्टर अक्षय कुमार ने साल 2001 में ट्विंकल खन्ना से शादी की थी

दोनों को बॉलीवुड का आइडियल कपल माना जाता है

लेकिन क्या आपको पता है कि इस जोड़े की शादी एक शर्त पर हुई थी

दरअसल ट्विंकल की मां डिंपल कपाड़िया ने एक शर्त रखी थी

ये वाक्या तब का है जब दोनों के घर पर इनके रिश्ते की बात पता चली

डिंपल जैसी शर्त तो शायद ही किसी इंडियन पेरेंट ने रखी होगी

वह बोलीं कि अक्षय पहले उनकी बेटी के साथ लिव इन में रहें

अगर सब ठीक रहा तो ही वह दोनों की शादी करवाएंगी

इसलिए दोनों शादी से पहले करीब दो साल तक लिव इन में रहे थे

इस दौरान सबकुछ सही रहा और डिंपल ने अक्षय को अपना दामाद बना ही लिया