रोहित शेट्टी को जब सताया सिंघम अगेन के फ्लॉप होने का डर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @itsrohitshetty

रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी सिंघम अगेन की रिलीज को दो हफ्ते हो चुके हैं

Image Source: @itsrohitshetty

सिंघम अगेन को दर्शकों ने खूब पसंद किया, लेकिन इसे कई निगेटिव रिव्यूज भी मिले

Image Source: @itsrohitshetty

आजतक से बातचीत में रोहित शेट्टी ने बताया कि सिंघम अगेन की रिलीज से पहले वो रातभर जगे रहे थे

Image Source: @ajaydevgn

रोहित बोले मैं फिक्र में रहता हूं और न केवल फिल्म से एक रात पहले जागता हूं

Image Source: @ajaydevgn

बल्कि रिलीज के दिन दोपहर तक जागता रहता हूं

Image Source: @itsrohitshetty

रोहित ने कहा बॉक्स ऑफिस मायने रखता है

Image Source: @itsrohitshetty

लेकिन दर्शकों को ये पसंद है या नहीं ये ज्यादा जरूरी है

Image Source: @itsrohitshetty

रोहित शेट्टी ने कहा फिल्में बनाने का ये 20 साल से भी ज्यादा का लंबा सफर रहा है

Image Source: @ajaydevgn

मुझे कभी अच्छा नहीं लगता जब कोई फिल्म पूरी तरह से खारिज कर दी जाती है और शानदार बिजनेस करती है

Image Source: @itsrohitshetty