इस एक्टर को चप्पल से मारती थी कंगना, खाने में देती थी ये चीज

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @kanganaranaut

कंगना रनौत फिलहाल अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं

Image Source: @kanganaranaut

कंगना प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं

Image Source: @kanganaranaut

एक वक्त था जब कंगना ने शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन को डेट किया था

Image Source: @kanganaranaut

कंगना संग ब्रेकअप के बाद अध्ययन ने एक्ट्रेस पर कई आरोप लगाए थे

Image Source: @kanganaranaut

एक्टर ने बताया कि कंगना उन्हें पीटती तीं और हाथापाई के दौरान जमकर गालियां देती थीं

Image Source: @kanganaranaut

अध्ययन ने कहा था कि कंगना ने उन्हें चप्पल और सैंडिल से भी पीटा था

Image Source: @kanganaranaut

अध्ययन के अनुसार कंगना उनके खाने में खूबन मिलाती थी

Image Source: @kanganaranaut

इतना ही नहीं कंगना ने उन पर जादू टोना भी कर रखा था

Image Source: @kanganaranaut

अध्ययन ने कहा था कि कार में बैठते ही कंगना उन्हें पीटने लगती थीं और वो बच्चों की तरह रोया करते थे

Image Source: @kanganaranaut