एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म बस्तर की शूटिंग के दौरान उनके पीरियड 48 दिनों तक चले थे

48 दिनों के पीरियड की क्या थी वजह?

जबकि आम तौर पर महिलाओं के साथ ऐसा होता नहीं है

वो एंडोमेट्रियोसिस नाम की बीमारी का शिकार हो गई थीं

फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के कारण हुई थी अदा को ये बिमारी

बस्तर अ नक्सल स्टोरी के लिए अदा शर्मा ने काफी मेहनत की और खुद को ट्रॉन्सफॉर्म किया

ये ट्रॉन्सफॉर्मेशन अदा पर काफी भारी पड़ गया था

एक्ट्रेस ने बतया की उनके पिल्विस शिफ्ट हो गए थे और काफी दर्द होता था

एंडोमेट्रिऑसिस की वजह एक्ट्रेस को बैक प्रॉब्लम भी हो गई थी

एक्ट्रेस फिल्म बस्तर: द नक्सल स्टोरी में नजर आई थीं