रितेश देशमुख ने अभिषेक बच्चन से पूछा ऐसा सवाल, शर्म से लाल हुए एक्टर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta/bachchan

अभिषेक बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ पर कम ही बात करते हैं

Image Source: insta/bachchan

एक्ट्रर का वीडियो वायरल हो रहा जिसमे रितेश देशमुख उनसे दूसरे बेबी को लेकर पूछ रहे हैं

Image Source: insta/bachchan

अभिषेक एक बार रितेश के शो केस तो बनता है में आए थे

Image Source: insta/riteishd

इस दौरान रितेश ने अभिषेक से दूसरे बेबी को लेकर सवाल किया

Image Source: insta/bachchan

इस पर अभिषेक ने रितेश देशमुख को कहा अपनी उम्र का लिहाज करो

Image Source: insta/bachchan

दरअसल रितेश ने पूछा कि अमिताभ, आराध्या और अभिषेक ये तीनों लेटर ए से ही शुरु होते हैं

Image Source: insta/bachchan

अभिषेक इस बात को लेकर हंसे और कहा इसे तो जया जी से ही पूछना पड़ेगा

Image Source: insta/bachchan

फिर अभिषेक ने कहा शायद प्रथा सी बन गई है हमारे परिवार में ए वाले नाम की

Image Source: insta/bachchan

फिर रितेश ने कहा आराध्या के बाद दूसरा ए कौन आएगा जिसमें अभिषेक ने कहा शर्म करो मैं तुमसे उम्र में बड़ा हूं

Image Source: insta/bachchan

बता दें अभिषेक और ऐश्वर्या ने साल 2007 में शादी की थी

Image Source: insta/bachchan