आखिर क्यों शादी से दूर भागता है देओल फैमिली का ये बेटा?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: abhaydeol

बॉलीवुड एक्टर अभय देओल ने हाल ही में अपनी पर्सनलाइफ को लेकर एक खुलासा किया है

Image Source: abhaydeol

अभय देओल, जो अपनी अलग सोच और सादगी भरी जिंदगी के लिए जाने जाते हैं

Image Source: abhaydeol

दरअसल अभय ने एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप का एक्सपीरियंस शेयर किया

Image Source: abhaydeol

उन्होंने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो एक हिंसक रिश्ते का सामना कर चुके हैं

Image Source: abhaydeol

हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया कि यह किसी रोमांटिक रिलेशनशिप का हिस्सा था या किसी दूसरे रिश्ते का

Image Source: abhaydeol

लेकिन उनकी बातों से पता चल रहा था कि इस एक्सपीरियंस ने उन्हें अंदर से झकझोर कर रख दिया है

Image Source: abhaydeol

अभय ने कहा कोई भी व्यक्ति रिश्ते में हिंसा सहने के लिए नहीं रहता

Image Source: abhaydeol

प्यार और रिश्तों में सम्मान व समझदारी होनी चाहिए न कि डर और तकलीफ

Image Source: abhaydeol

उन्होंने बताया कि इस एक्सपीरियंस से उन्हें मानसिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा

Image Source: abhaydeol

लेकिन इससे उन्होंने खुद को और बेहतर तरीके से समझा

Image Source: abhaydeol

इस वजह से वो अब सिंगल रहना ज्यादा पसंद करते हैं

Image Source: abhaydeol