तृप्ति डिमरी के बाद आशिकी 3 में पुष्पा 2 की हसीना की एंट्री

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @sreeleela14

कार्तिक आर्यन स्टारर रोमांटिक फिल्म आशिकी 3 इन दिनों खूब चर्चा में है

Image Source: @sreeleela14

पहले बताया गया था कि फिल्म में कार्तिक और तृप्ति डिमरी रोमांस करते नजर आएंगे

Image Source: @tripti_dimri

लेकिन बाद में खबर आई कि तृप्ति डिमरी अब फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी

Image Source: @tripti_dimri

तृप्ति के फिल्म से निकलने के बाद अब मेकर्स की तलाश श्रीलीला पर आकर पूरी हुई है

Image Source: @sreeleela14

पुष्पा 2 एक्ट्रेस श्रीलीला अब कार्तिक के साथ फिल्म में रोमांस करती नजर आएंगी

Image Source: @sreeleela14

फिलहाल मेकर्स ने इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है

Image Source: @kartikaaryan

बता दें कि तृप्ति को लेकर चर्चा थी कि वे रोल के लिए फिट नहीं थीं

Image Source: @tripti_dimri

ऐसे में एक्ट्रेस को आशिकी 3 से बाहर का रास्ता दिखाया गया था

Image Source: @tripti_dimri

लेकिन डायरेक्टर अनुराग बसु ने इन बातों का खंडन करते हुए कहा था कि ये सच नहीं हैं

Image Source: @tripti_dimri

उन्होंने कहा था कि तृप्ति की डेट्स मैच न होने की वजह से बदलाव किए जा रहे हैं

Image Source: @tripti_dimri