जुनैद को नहीं आता डांस, सिखाते-सिखाते ऐसा हो गया था फराह का हाल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-junaid.khan_fan/farahkhankunder

जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा 7 फरवरी को रिलीज हो रही है

Image Source: insta-junaid.khan_fan

जुनैद ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के यूट्यूब चैनल पर अपने डांस को लेकर बात की है

Image Source: insta-bharti.laughterqueen

जुनैद ने डांस प्रैक्टिस को लेकर कहा कि फराह खान ने उन्हें डांस सिखाने से मना कर दिया था

Image Source: insta-junaid.khan_fan

मजाकिया अंदाज में खुशी और जुनैद ने कहा कि डांस शूट के दौरान हमें ग्लिसरीन की जरूरत नहीं है

Image Source: insta-khushikapoor

क्योंकि शूटिंग के बीच में कोरियोग्राफर को देखकर हमारी आंखों में आंसू आ जाते हैं

Image Source: insta-khushikapoor

जुनैद ने बताया फराह खान लवयापा के सॉन्ग शूट में उनका डांस सीन काटने का फैसला कर चुकी थीं

Image Source: insta-junaid.khan_fan

एक्टर ने कहा कि फराह मैम के असिसटेंट ने कुछ स्टेप्स सिखाए थे

Image Source: insta-farahkhankunder

फराह खान ने सिर्फ बैठकर खुशी को डांस करते देखने को कहा कि तू चल के आ तुझसे नहीं होगा

Image Source: insta-farahkhankunder

जुनैद ने माना कि उन्हें अच्छा डांस नहीं आता और महाराज में गरबा के लिए भी उन्होंने 10 हफ्ते प्रैक्टिस की थी

Image Source: insta-khushikapoor