35 साल बाद मिटी तीनों खान के बीच दूरियां? आमिर खान ने कही ये बात

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: amirkhanactor

एक्टर आमिर खान ने हाल ही में शाहरुख खान और सलमान खान के साथ अपने रिश्तों पर खुलासा किया है

Image Source: amirkhanactor_

उन्होंने बताया कि एक समय था जब तीनों के बीच राइवलरी थी

Image Source: amirkhanactor_

तीनों एक दूसरे को पंसद नहीं करते थे

Image Source: amirkhanactor_

हालांकि समय के साथ दूरियां भी घट गई

Image Source: srkheerkhanuniverse7

दरअसल जस्ट टू फिल्मी से बातचीत में आमिर खान ने बताया- हां बिल्कुल हमारे बीच टेंशन हुआ करती थी

Image Source: amirkhanactor_

क्योंकि हम तीनों में से हर कोई एक दूसरे से आगे निकलना चाहता था, तो क्या इसे राइवलरी नहीं कहेंगे?

Image Source: srkking555

उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया में उनकी असहमति और झगड़ों की रिपोर्टिंग भी हुई है

Image Source: amirkhanactor_

लेकिन ये आम बात है जब दोस्त आपस में भिड़ते हैं

Image Source: srkking555

ये सब समय की बात थी और अब हमारे बीच काफी अच्छा तालमेल बन गया है

Image Source: amirkhanactor_\IMDB

उन्होंने बताया कि तीनों खान्स के बीच 35 सालों का सफर रहा है,और अब वो एक-दूसरे के साथ अच्छा महसूस करते हैं

Image Source: imdb

वहीं आमिर ने कहा हमें एक इवेंट में रिलाइज हुआ कि अब हम साथ में फिल्म कर सकते है

Image Source: amirkhanactor_

इतने सालों के बाद, मुझे लगता है कि दर्शक भी हमें एक साथ देखना पसंद करेंगे

Image Source: amirkhanactor_