एनिमल की शूटिंग का BTC वीडियो फैंस के सामने आ चुका है

ये वीडियो बॉबी देओल ने शेयर किया है

जिसे देख साफ पता चला कि यूं ही एक्टर को लॉर्ड बॉबी नहीं कहा जाता

कड़ाके की ठंड में एक्टर एनिमल के लिए शूट करते नजर आए

वीडियो में बॉबी शर्टलेस काफी डैशिंग और कूल लग रहे हैं

वीडियो की शुरुआत एक्टर के मेकअप रुम से होती है

जहां उन्हें अबरार का लुक दिया गया

बॉबी ने बताया कि उन्हें ये रोल प्ले करने में काफी मजा आ रहा है

एक्टर की बातों से लगा कि वो अपनी एक्टिंग को एंजॉय कर रहे हैं

इसीलिए बॉबी ने बिना कोई डायलॉग के अपने किरदार को यादगार बनाया