बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स की लव स्टोरी बेहद फिल्मी होती है

ऐसी ही एक लव स्टोरी है बॉलीवुड में 90 के दशक के सुपरस्टार हीरो नंबर 1 गोविंदी की

गोविंदी की शादी साल 1987 में सुनीता आहूजा से हुई थी

गोविंदी की मामी की बहन थी सुनीता ऐसे में सुनीता भी गोविंदी की मामी ही लगी

स्ट्रगल के दौर में गोविंदा अपने मामा के घर पर रहते थे जहां कभी कभी सुनीता भी आती थी

जिस वजह से गोविंदा और सुनीता की एक दूसरे से पहचान हुई थी शुरू शरू दोनों की नहीं बनती थी

बाद में दोनों डांस की वजह से एक दूसरे के करीब आए और फिर मोहब्बत हो गई

दोनों के परिवारों ने इस रिश्ते को हंसी खुशी मंजूर कर लिया जिसके बाद 11 मार्च 1987 को गोविंदा और सुनीता एक दूजे के हो गए

पहले के सुपरस्टार्स अपनी शादी को छुपाकर रखते थे ताकि उनका स्टारडम कम न हो जाए

इस लिए गोविंदा ने सुनीता से शादी की बात को चार साल तक सबसे छुपाकर रखी