बॉलीवुड के कुछ किरदार अपनी ओवर एक्टिंग के चलते भी लाइमलाइट में आ जाते हैं

हिम्मतवाला फिल्म में अजय देवगन के किरदार को दर्शकों ने ओवर एक्टिंग कहा था

तीस मार खान में कैटरीना कैफ ने भी काफी ओवर एक्टिंग की थी

अक्षय कुमार का फिर हेरा फेरी का पोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहता है

डुप्लीकेट फिल्म में शाहरुख खान के रोल को काफी क्रिंज कहा गया

आप मुझे अच्छे लगने लगे फिल्म में अमीषा पटेल का किरदार मीम मेटेरियल बन गया है

मैं प्रेम की दीवानी हूं फिल्म के लिए करीना कपूर के कैरेक्टर को काफी क्रिंज किया गया था

वहीं, इसी फिल्म में ऋतिक रोशन का कैरेक्टर भी काफी ओवर एक्टिंग वाला था

जैकलीन फर्नांडिस की मिसेज सीरियल किलर में एक्टिंग देखकर लोग शौक हो गए थे