रकुल प्रीत सिंह पर जचता है हर लुक

सफेद और लाइट ब्लू कलर के इस चेक लुक के साथ सफेद जूते क्लासी लग रहे हैं

सफेद, सिल्वर और गोल्डन जरी वर्क वाला ये शरारा लुक काफी स्पार्कलिंग है

ब्लैक या ब्लू डेनिम जींस के साथ स्ट्रैप येलो टॉप कैजुअल लुक के लिए बेस्ट है

हल्के प्रिंट वाली इस साड़ी लुक को रकुल ने बड़े झुमके के साथ पूरा किया है

इंडो वेस्टर्न ब्राइट पिंक कलर की ड्रेस को रकूल ने एमरल्ड रंग की ज्वेलरी के साथ हॉट लुक दिया

जिम लुक में भी रकुल की हॉटनेस साफ नजर आ रही है

ऑरेंज कलर ऑफ शोल्डर ड्रेस लुक को रकुल ने बालों में पोनी और बड़े हूप्स के साथ पूरा किया है

वन शोल्डर रफल ड्रेस को भी रकुल ने काफी अच्छे से कैरी किया हुआ है

फॉर्मल लुक को रकुल ने कुछ इस तरह से अलग हटकर लुक दिया है

सिल्वर शिमरी साड़ी लुक के साथ न्यूड मेकअप सेक्सी लग रहा है