बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे हाल ही में फिल्म ड्रीम गर्ल में नजर आई

एक्ट्रेस ने अपने पिता चंकी पांडे से एक्टिंग सीखी है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके पिता का असली नाम चंकी पांडे नही है

हाल ही के अपने एक चैट शो में अनन्या ने अपने पिता के असली नाम का खुलासा किया

एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पिता का असली नाम सुयश शरद पांडे है

चंकी पांडे के इस नाम में उनके पिता शरद का भी नाम जुड़ा हुआ है

जन्म के 9 महीने बाद अनन्या के पिता का नाम चंकी रखा गया था

क्योंकि उस समय चंकी काफी गोलू थे

चंकी ने बताया था कि उनके स्कूल के दोस्त उन्हें सुयश पांडे के नाम से ही जानते थे

लेकिन इंडस्ट्री में एक्टर ने चंकी नाम से अपनी पहचान बनाई