ऐश्वर्या और जया की सास-बहू की जोड़ी बॉलीवुड में काफी पॉपुलर है

लेकिन, दोनों के रिश्ते में खटास को लेकर भी खबरें सामने आती रही हैं

सास-बहू की जोड़ी को अक्सर कई अवॉर्ड फंक्शन में साथ में देखा गया है

और ऐश्वर्या ने अपने बीच की दरार की बात को हर बार झूठा साबित किया है

सरबजीत के लिए अवॉर्ड मिलने के बाद ऐश्वर्या अपनी सास के कंधे पर सिर रखे नजर आईं थीं

वहीं जया बच्चन का सास का फर्ज भी कई बार मीडिया के सामने देखा गया है

एक बार जया ने ऐश्वर्या को लेकर ऐश बोलने पर मीडिया को फटकार लगाई थी



जया ने कहा था, ऐश क्या होता है? क्या वह तुम्हारी स्कूल फ्रेंड है?

इसके अलावा कई बार जया बच्चन को ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए भी देखा गया है

जया बच्चन कहती हैं कि आराध्या बहुत लकी है कि उसकी देखभाल करने के लिए मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या है