Aditi Rao Hydari की नज़ाकत पर फिदा हो जाएंगे आप!

रीयल लाइफ राजकुमारी हैं अदिति

अदिति राव हैदरी का संबंध दो शाही घरानों से है

वो मोहम्मद सलेह अकबर हैदरी और जे रामेश्वर राव की वंशज हैं

अदिति राव के पिता मुस्लिम और मां हिन्दू थीं

उनके पिता एहसान हैदरी और मां का नाम विद्या राव है

अदिति की मां शास्त्रीय संगीत में पारंगत थी

दो साल की उम्र में हुआ माता-पिता का तलाक

अदिति की परवरिश उनकी मां विद्या राव ने की है

अदिति ने मलयालम फिल्मों से एक्टिंग में डेब्यू किया था

बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म 'ये साली जिन्दगी' थी

खूबसूरती में सबको पीछे छोड़ती हैं अदिति

(मनोरंजन/लाइफस्टाइल/हेल्थ... से जुड़ी अन्य खबरों के लिए abplive.com पर आएं)