टाइगर श्रॉफ का नाम बॉलीवुड के टॉप एक्शन हीरो में शामिल है



टाइगर श्रॉफ काफी फिटनेस फ्रीक हैं



वह हर दिन वर्कआउट करते हैं और एक समय में शरीर के एक हिस्से पर ही ध्यान देते हैं



टाइगर की बॉडी सिर्फ वर्कआउट का नहीं बल्कि उनकी स्ट्रिक्ट डाइट का भी नतीजा है



टाइगर श्रॉफ वेजीटेरियन हैं पर अंडे खाते हैं



टाइगर शाम 5 बजे के बाद कार्ब्स नहीं लेते हैं



टाइगर स्मोकिंग और ड्रिंकिंग से दूर रहते हैं



हर 2 घंटे में स्नैक लेने के रूटीन का सख्ती से पालन करते हैं टाइगर



प्रोटीन शेक, नट्स, ड्राई फ्रूट्स उनके दिनभर के खाने में शामिल रहता है



टाइगर जिम्नास्ट और मार्शल आर्टिस्ट भी हैं