वास्तु शास्त्र में दूध से जुड़ी कुछ घटनाएं बहुत महत्वपूर्ण मानी

वास्तु शास्त्र में दूध से जुड़ी कुछ घटनाएं बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. दूध के जरिए कई शुभ-अशुभ संकेत मिलते हैं.

ABP Live
वास्तु में बार-बार उबलते दूध का गिरना अशुभ माना गया है.

वास्तु में बार-बार उबलते दूध का गिरना अशुभ माना गया है. ऐसा करने पर चंद्र दोष लगता है. जो मानसिक तनाव देता है.

ABP Live
दूध का उबलकर गिरना सामान्य है लेकिन अक्सर ऐसा होना

दूध का उबलकर गिरना सामान्य है लेकिन अक्सर ऐसा होना घर में कोई वास्तु दोष की तरफ इशारा है. जिससे सुख-शांति भंग होती है.

ABP Live
अग्नि मंगल और दूध चंद्रमा का कारक है. ये ग्रह एक-दूसरे के विपरीत है.

अग्नि मंगल और दूध चंद्रमा का कारक है. ये ग्रह एक-दूसरे के विपरीत है. अक्सर दूध के गिरने पर परिवार में क्लेश बढ़ने का संकेत होता है.

ABP Live
ABP Live

दूध के गिरने की लापरवाही मां अन्नपूर्णा का अपमान मानी जाती है.
इससे धन संकट आ सकता है. ऐसे में दूध को लेकर सावधानी बरतें.


दूध उबलते समय गिरने का मतलब घर में किसी का बीमार होने की ओर भी इशारा करता है.

ABP Live

शुभ काम के लिए बाहर जाने पर खौलाता दूध गिर जाए तो इसे अपशगुन माना गया है. इससे कार्य में बाधा आ सकती है.

ABP Live

घर से बाहर जाते समय ऐसी घटना हो तो प्रभू को कुछ मीठा भोग अर्पित करने के बाद ही काम के लिए निकलें, इससे दोष नहीं लगता.

ABP Live