बिल गेट्स ने पांच ऐसी बातें बताई हैं जो हर ग्रैजुएशन करने वाले व्यक्ति या फ्रेशर को पता होनी चाहिए



उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि काश ये बातें मुझे मेरे 21 की उम्र में पता होती. जानिए ये क्या हैं



करियर का डिसीजन परमानेंट नहीं होता ये बदल सकता है



नई चीजों को सीखते रहें, इनसे डरे नहीं



दूसरों की मदद करें



नेटवर्किंग से आपको फायदा होगा इसलिए नेटवर्क बनाते रहें



जीवन में काम से बढ़कर भी कुछ है. जरूरत पड़ने पर खुद को ब्रेक दें.



बिल गेट्स ने पॉल एलन के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन की शुरुआत की थी



उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में जी-तोड़ काम किया और ब्रेक या छुट्टी नहीं ली



इस बात का आज उन्हें अफसोस है



उनका कहना है कि काम के अलावा परिवार और ब्रेक लेना भी जरुरी है



Thanks for Reading. UP NEXT

बिना थर्ड पार्टी एप के YouTube Shorts ऐसे करें डाउनलोड

View next story