2019 बैच की IPS अधिकारी काम्या मिश्रा के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया है



बिहार में 'लेडी सिंघम' के नाम से वो चर्चित थीं



दरभंगा जिले की ग्रामीण एसपी के पद पर रहते हुए उन्होंने अगस्त 2024 में इस्तीफा दिया था



काम्या मिश्रा ने 22 साल की उम्र में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी



28 साल की उम्र में उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया



काम्या मिश्रा दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन किया



साल 2019 में पहले प्रयास में ही काम्या मिश्रा ने यूपीएससी की परीक्षा निकाल ली थी



देश भर में 172वां रैंक उन्होंने हासिल किया था



काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज भी आईपीएस हैं, दोनों ने राजस्थान के उदयपुर में शादी की थी



काम्या मिश्रा ने पारिवारिक कारणों से इस्तीफा दिया है