दुनिया में कई ऐसी कंपनियां हैं, जो लाखों लोगों को रोजगार देती हैं
वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स (@stats_feed) ने ट्विटर पर वैसी कंपनियों की लिस्ट शेयर की है, जो कर्मचारियों की संख्या के हिसाब से सबसे बड़ी हैं


सबसे पहले नंबर पर अमेरिका की रिटेल कंपनी वॉलमार्ट है, जिसमें 23 लाख लोग काम करते हैं



ई-रिटेल सेक्टर की दिग्गज कंपनी अमेजन 15.41 लाख कर्मचारियों के साथ दूसरे स्थान पर है



सेमीकंडक्टर बनाने वाली फॉक्सकॉन इस मामले में तीसरे स्थान पर है, जिसके कर्मचारियों की संख्या 8.26 लाख है



आईटी कंपनी एक्सेंचर 7.38 लाख कर्मचारियों के साथ चौथे स्थान पर है



जर्मनी की फेमस कार कंपनी फॉक्सवैगन में 6.46 लाख लोग काम करते हैं



भारत से इस लिस्ट में सबसे पहले टीसीएस है, जिसमें 6.16 लाख से ज्यादा लोग काम करते हैं



ड्यूश पोस्ट यानी डीएचएल 5.84 लाख कर्मचारियों के साथ 7वें स्थान पर है



दुनिया भर में कुल 228 ऐसी प्राइवेट कंपनियां हैं, जिनमें 1-1 लाख से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं



पूरी लिस्ट देखकर आप सोच सकते हैं कि इसमें 13 लाख कर्मचारियों वाले इंडियन रेलवे का नाम क्यों नहीं है
तो आपको बता दें कि यह लिस्ट प्राइवेट कंपनियों की है


Thanks for Reading. UP NEXT

दुनिया के ये देश रखते हैं सबसे ज्यादा सोना, भारत का नंबर उड़ा देगा होश

View next story