हाल ही के एपिसोड में मनीषा ने अपने स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की
मनीषा ने कहा- मैं डांस सीखना चाहती थी पर मेरे पिता ने इसकी परमिशन नहीं दी
इसलिए मैं अपने पिता को एक लेटर लिखकर घर से भाग गई
मनीषा ने आगे बताया कि घर से निकलकर वो बिना टिकट कोलकाता की ट्रेन में बैठ गईं
बिना टिकट उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया और 2 घंटे लॉकअप में बंद रखा था
कोलकाता में मनीषा जिस रुम में थी वो गंदगी और मच्छरों से भरा हुआ था
मनीषा ने बताया कि 8 घंटे उन्हें लगातार खड़े होकर काम करना पड़ता था
मनीषा ने कहा कि आज वो जो कुछ हैं अपने स्ट्रगल के बदौलत हैं